पत्रकार के घर में आग लगाकर असामाजिक तत्वों ने फैलाई दहशत

पत्रकार के घर में आग लगाकर असामाजिक तत्वों ने फैलाई दहशत

पत्रकार के घर में आग लगाकर असामाजिक तत्वों ने फैलाई दहशत

मोहन्द्रा /पवई : कस्बे के युवा पत्रकार आकाश बहरे के घर मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों ने दरवाजे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी वो तो गनीमत रही कि जिस कमरे में आग लगी वहीं सो रही पत्रकार की मां ने समय रहते आग को देख लिया और तुरंत काबू कर लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी पवई के मार्गदर्शन में थाना व चौकी के प्रभारियों ने मौके की जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल सहित साइबर सेल की सहायता से पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है. नवागत थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने पीड़ित परिवार कोआश्वस्त करते हुए जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है

पीड़ित पत्रकार आकाश बहरे ने अपने साथ घटी घटना को लेकर कहा है कि मेरे द्वारा जनता से जुड़े समाचार प्रकाशित करने के कारण अपराधिक तत्वों ने पूरे परिवार को जिंदा जला देने का यह षड्यंत्र रचा है इसकी उच्च स्तरीय जांच करा के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. चौकी पुलिस ने जांच उपरांत भा. दं. वि. की धारा 436 व 118/2 कथक मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है||