हटा में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स का हुआ समापन

हटा में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स का हुआ समापन

रनेह 

हटा में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स का हुआ समापन

 

वर्तमान जीवन शैली के व्यस्ततम और भागम भाग से भरे हुए रूटीन में योग और अध्यात्म बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभाते हैं इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग दमोह के प्रशिक्षक प्रशांत असाटी ने सिद्धार्थ पैलेस हटा में आयोजित शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस आपाधापी से भरे जीवन को सकारात्मक व तनाव मुक्त रखने लिए के योग और अध्यात्म का सामंजस्य जरूरी है l

योग हमे स्वस्थ बने रहने में मदद करता है तो अध्यात्म जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करता है इस शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने अंतिम दिन कोर्स से प्राप्त अपने अपने अनुभव साझा किए जिसमे सभी प्रतिभागियों को अनुभव बहुत अच्छा रहा लोगों ने बताया कि यह कोर्स हमारे जीवन को सहजता और प्रसन्नता से जीने की कला सिखाता है। हम सबको योग और अध्यात्म की दिशा में आगे आना चाहिए ताकि एक स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर को बनाये रख सकें, सभी प्रतिभागी योग, ज्ञान, ध्यान और अध्यात्म को गहराई से जान पाए और इस कोर्स के माध्यम से सेवा के महत्व को भी समझ पाए l

इसी प्रकार सभी प्रतिभागियों को प्राप्त आनंद की अनुभूति व अनुभव उनके प्रसन्न चित्त चेहरो से स्वयं ही प्रदर्शित हो रहे थे lकार्यक्रम में दमोह आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सहयोगी प्रशिक्षक अभिनंदन मोदी, अतुल चौबे का सहयोग रहा साथ ही हटा आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयं सेवक राजबहादुर पटेल,आशुतोष सुहाने,डॉ रामेश्वर पटेल, ब्रजेश पटेल ,उदयभान पटेल, शिव राय, गौरव सिंघई, सचिन अग्रवाल,अभिषेक सुहाने और सचिन गुप्ता आदि के सेवा सहभागिता से सम्पन्न हुआ l

कोर्स के सफल समापन पर सभी लोगों ने जीवन की गहराईयों को जानने के साथ साथ सभी को अद्भुत आनंद आया।