Bijnnor : चांदपुर मार्ग हस्तिनापुर को जोड़ने वाला गंगा नदी का पुल पानी के तेज बहाव में बह गया

Bijnnor : चांदपुर मार्ग हस्तिनापुर को जोड़ने वाला गंगा नदी का पुल पानी के तेज बहाव में बह गया

उत्तरप्रदेश/बिजनौर

चांदपुर मार्ग हस्तिनापुर को जोड़ने वाला गंगा नदी का पुल पानी के तेज बहाव में बह गया भाव 

जनपद बिजनौर चांदपुर तहसील जलीलपुर ब्लॉक से चांदपुर मार्ग हस्तिनापुर को जोड़ने वाले गंगा नदी के पुल की अप्रोच रोड दूसरी बार टूट कर गंगा नदी में समा गई पिछले वर्ष सन 2022 में गंगा नदी में तेज भाव के कारण एप्रोच एप्रोच रोड टूट कर समा गई थी जिसमें कहा तक लोगों के आवागमन को बंद रखा गया था चांदपुर मार्ग हस्तिनापुर के मध्यम गंगा नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड को कुछ दिन पहले ही फॉर्मेलिटी पूरी करके मरम्मत करा दिया गया था गंगा नदी पुल की एप्रोच रोड पर लगाए गए पत्थर 2 दिन पहले से गंगा नदी में गिरने चालू हो गए थे ग्रामीणों का कहना है की बालू रेत का प्रयोग किया गया था बालू रेत के ऊपर कार्य पूरा दिखाने के लिए मिट्टी डाली गई थी लेकिन किसी अधिकारी संज्ञान में नहीं लिया था इसके साथ साथ टीचिंग का कार्य 1 दिन पहले ही पूरा किया गया था पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से पत्थर बहने शुरू हो गए थे अखबार के माध्यम से सभी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ मिलकर कितना बड़ा घोटाला किया है योगी सरकार में बजट का पैसा तो यूं ही हम कर लेते हैं अधिकारी राहगीरों का कहना है की एप्रोच रुड़की सही नहीं बनने के कारण शुक्रवार को गंगा नदी का जल बड़ा और रविवार की रात्रि में अफरोज द्वारा टूट कर गंगा नदी में बह गया गंगा नदी के जल का भाव को सहन नहीं कर पाई एप्रोच रोड चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है