लोधी क्षत्रीय समाज ने मनाया रानी अवंति बाई लोधी का बलिदान दिवस, आजादी में उनके योगदान को किया याद ,,

लोधी क्षत्रीय समाज ने मनाया रानी अवंति बाई लोधी का बलिदान दिवस, आजादी में उनके योगदान को किया याद ,,

लोधी क्षत्रीय समाज ने मनाया रानी अवंति बाई लोधी का बलिदान दिवस, आजादी में उनके योगदान को किया याद ,,

कटनी/रीठी : रानी अवंती बाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थी वे देश के स्वाभिमान के लिए अन्तिम सांस तक संघर्ष करने वाली अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी का बलिदान दिवस हर वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है रानी अवंती बाई ने अपनी मातृभूमि पर ही देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था इसी की याद में लोधी क्षत्रीय समाज द्वारा विशाल बाइक रैली निकाल कर रानी के बलिदान को याद किया गया,

विशाल बाइक रैली मुहास शिव मंदिर से प्रारंभ होकर रीठी राम जानकी मंदिर पहुंची उसके बाद वहां से पैदल रीठी नगर में ढोल नगाड़ों के साथ "रानी तेरा ये बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान"नारे साथ मुख्य बाजार से गुजरते हुए बस स्टैंड पहुंची उसके बाद रानी अवंती बाई के प्रतिमा स्थल वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी हजारों की संख्या विशाल रैली पहुंची जहां पर रानी की प्रतिमा पर अध्यक्ष श्री रामहेत लोधी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रानी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए !

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एव राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री ध्रुव सिंह लोधी एडवोकेट जी ने रानी अवन्तीबाई लोधी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए "जब तक सूरज चांद रहेगा, रानी तेरा नाम रहेगा"इसी नारे के साथ रानी के बलिदान को याद किया एवं सचिव कमलेश लोधी, उपाध्यक्ष भरत लोधी, घनश्याम लोधी, ब्रज लाल, संतोष सिंह शिक्षक, सुमेर लोधी, जनपद सदस्य चंदन सिंह ठाकुर ,भोला पटेल, भगवानदास पटेल, अशोक पटेल, गोपचन्द लोधी, भीषम लोधी, कृष्ण लोधी, रमेश पटेल, पत्रकार रामेशवर लोधी, भाग्गी लाल लोधी, राजू लोधी, अरविन्द लोधी एवं लोधी क्षत्रीय समाज सर्व समाज के लोगो की हजारों की संख्या में रानी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए रानी के बलिदान को याद किया !