पन्ना पुलिस द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने वाले पर की गई कार्यवाही

पन्ना पुलिस द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने वाले पर की गई कार्यवाही

पन्ना पुलिस द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने वाले पर की गई कार्यवाही

शाहनगर/पन्ना,,लोकेशन

 

पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री साइन कृष्ण एस थोटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर द्वारा कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्यवाही के आदेश दिए गए थे उसी के पालन में दिनांक 2.3. 2024 को रात्रि 23:00 बजे एक विवाह कार्यक्रम में अत्यधिक शोरगुल होने पर थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी जिस पर मौके पर जाकर थाना प्रभारी व हमराह स्टाफ द्वारा देखा गया तो विवाह कार्यक्रम में तेज आवाज में नियम विरुद्ध निर्धारित डेसिबल से अत्यधिक तेज आवाज में डीजे चलाया जा रहा था उक्त व्यक्ति से डीजे चलाने के संबंध में कोई भी परमिशन होना नहीं बताई गई उक्त व्यक्ति भारी तेज आवाज में डीजे बज रहा था जिससे ध्वनि कोलाहल हो रहा था तथा सुनने वालों के कान में कर्कश ध्वनि सुनाई दे रही थी जिससे कंपन एवं चुंबन महसूस हो रहा था कोई भी व्यक्ति के द्वारा ज्यादा देर तक सुना नहीं जा रहा था उक्त व्यक्ति द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/24 धारा 7,15 मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं धारा 130/177(3), 191 मोटर व्हीकल एक्ट का कायम कर डीजे एवं वाहन जप्त कर आरोपी का कृत्य जमानती होने से न्यायालय उपस्थित होने पाबंद किया गया । 

सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उनि सुयश पाण्डेय, उनि मेघा मिश्रा,उनि संतोष मसराम ,सउनि अवधराज उइके,प्र.आर ईद उल बक्श, आर.बृजेंद्र पायक, रविन्द्र अहिरवार,दिनेश यादव ,बृजेंद्र विनिवेश त्रिपाठी, नितेश असाटी, विनोद डाबर,बृजभान बागरी, म.आर. रविता अहिरवार आर. चालक उदयराज बागरी व साइबर सेल पन्ना से अनिल राजपूत,आशीष अवस्थी, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है ।