जंगल के समीप सूखी नहर में पाई गई लापता युवक की लाश

जंगल के समीप सूखी नहर में पाई गई लापता युवक की लाश

कटनी

*जंगल के समीप सूखी नहर में पाई गई लापता युवक की लाश*

कटनी : तीन दिन से लापता युवक की कार पहले तो विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के पूछी फाटक के आगे स्थित अलोपा माई मंदिर के समीप तालाब की मेड़ पर लावारिस हालत में मिली और उसके बाद युवक का शव झुकेही के समीप जंगल से होकर निकली सूखी नहर में पाई गई। मृतक कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम अमेहटा का निवासी है जो तीन दिन से लापता था जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा गुरूवार की सुबह कैमोर थाने में दर्ज कराई गई थी।

*लावारिस खड़ी थी कार, खून के थे छीटे*

घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार ग्राम अमेहटा निवासी रामभान दाहिया पिता राजा दाहिया उम्र 40 वर्ष तीन दिन पूर्व अपनी कार लेकर निकला था और घर में यह जानकारी दी थी कि वह बुकिंग लेकर मैहर जा रहा है। उसके बाद युवक घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता उस समय हुई जब युवक का मोबाइल स्विच आॅफ हो गया। इसके बाद परिजन कैमोर थाने पहुंचे और युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पतासाजी प्रारंभ की इसी बीच पूछी फाटक के आगे अलोपा माई मंदिर के समीप स्थित तालाब की मेड़ मे उसकी कार लावारिस होने की जानकारी लगी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार में खून के छीटे थे जिससे किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की गई और पतासाजी तेज की गई।

*आरोपियों ने हत्या करके नहर में फेका शव*

एसपी अभिजीत कुमार रंजन से दिशा निर्देश प्राप्त करने के साथ ही एडिशनल एसपी मनोज केड़िया एवं एसडीओपी केपी सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल आदि की टीम के साथ तलाश शुरू की जिस दौरान युवक की लाश झुकेही चैकी अंतर्गत जंगल में सूखी नहर के अंदर पाई गई। युवक के सिर पर चोट के निशान थे जिससे प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का सामने आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या सिर पर पत्थर मारकर व गला दबाकर की गई है। घटना स्थल सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र का होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम अमदरा स्थित अस्पताल में कराया गया और उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।*

रोड में शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम*

परिजन शव लेकर ग्राम अमेहटा पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड में शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों और ग्रेमरनों की मांग थी कि हत्या करने वाले आरोपियों के घर में बुल्डोजर चलवाया जाए और मृतक के परिजनो को मुआवजा दिलाया जाए। प्रदर्शन की जानकारी लगने पर तहसीलदार बीके मिश्रा और कैमोर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस दी। ग्रामीण हत्यारों के मकान धराशायी करने की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस की हिरासत में संदिग्ध पूछ ताछ जारी,,