ग्वालियर में 47 साल पुरानी इमारत में था मार्केट और स्कूल

ग्वालियर में 47 साल पुरानी इमारत में था मार्केट और स्कूल

मुरार में अल्पना टाकीज के सामने स्थित नगर निगम की मार्केट में दुकान की छत गिरने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली है। इस इमारत का निर्माण 1975 में कराया गया था और इसमें स्कूल का भी संचालन किया जाता है। इसके अलावा यहां दुकानदारों को 62 दुकानें भी लीज पर दी गई हैं। नगर निगम के अफसरों ने इतने वर्षों में इस इमारत की मरम्मत करने की सुध नहीं ली, लेकिन अब हादसे के बाद निगम लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सर्वे कराकर इस इमारत की हालत को चैक कराएगा।मुरार में अल्पना टाकीज के सामने स्थित नगर निगम की मार्केट में सोमवार की शाम छह बजे एक दुकान की छत भरभराकर गिर गई। दुकान के अंदर काम कर रहे दो कर्मचारी इस मलबे के नीचे दब गए। एक कर्मचारी को कुछ ही देर बाद बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरे कर्मचारी को तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि जिस दुकान की छत गिरी है, उसकी ऊपरी मंजिल पर दीवार में पीपल का पेड़ उग गया था। इसे हटाने के लिए निगम ने ठेकेदार से काम शुरू कराया था और ठेकेदार ने सोमवार को दीवार तोड़कर उसका मलबा दुकान की छत पर रखवा दिया था, जिसके बोझ से छत गिर गई। यहां नगर निगम का क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक नौ भी संचालित होता है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरिओम झा के पिता महादेव झा की महादेव इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान है। स्थानीय लोगों के मुताबिक छत गिरने का एक कारण दुकान के अंदर से पहली मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराना भी है। ऐसे में निगम द्वारा इस बिंदु को भी जांचा जाएगा कि किन कारणों के चलते इस दुकान की छत गिरी है।