*किसानों को खाद उपलब्ध कराने छतरपुर को मिली 2626 मेट्रिक टन यूरिया* *अधिकारियों की निगरानी में बांटी जाएगी किसानों को खाद : कलेक्टर*

*किसानों को खाद उपलब्ध कराने छतरपुर को मिली 2626 मेट्रिक टन यूरिया*   *अधिकारियों की निगरानी में बांटी जाएगी किसानों को खाद : कलेक्टर*

 छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार किसानों को सुगमता से उर्वरक प्राप्त हो इस बाबत डबल लॉक केंद्रों से नगद में उर्वरक प्रदान कराया जा रहा है। जिनसे उन्हें उचित दाम पर उर्वरक प्रदाय हो इस व्यवस्था से किसान टोकन प्राप्त कर सकते हैं। जिले के प्रत्येक डबल लॉक केंद्रों पर पांच पांच निजी उर्वरक विक्रेताओं जिनके पास उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है उन्हें डबल लॉक केंद्रों पर बैठाकर उर्वरकों का वितरण कराया जा रहा है। जिले के प्रत्येक सहकारी समिति एवं निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में उर्वरकों का वितरण कराया जा रहा है।

जिले के उर्वरक वितरण केंद्रों का अधिकारियों,एसडीएम,एसडीएम, तहसीलदार,उपसंचालक कृषि द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। एवं राजस्व तथा कृषि विभाग का अमला सतत रूप से उपस्थित होकर कृषको को उर्वरकों का वितरण करा रहा है। कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर उर्वरक प्राप्त करने में फिलहाल कोई कठिनाई नहीं हो रही है। उप संचालक मनोज कश्यप ने बताया कि छतरपुर जिले के हरपालपुर रैक प्वाइंट पर शुक्रवार को 2626 मेट्रिक टन यूरिया आईपीएल की रैक पहुंची। जबकि वही गुरूवार 24 नवम्बर को इसी रैक प्वाइंट पर डीएपी की एक रैक पहुंची थी। इसके अलावा कलेक्टर संदीप जीआर के द्वारा किये गये प्रयास के चलते आगामी कुछ दिनों में और रैक प्राप्त होगी। शुक्रवार को 36640 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण कृषकों को किया गया। उप संचालक मनोज कश्यप ने बताया कि जिले में शुक्रवार की स्थिति में 18690 मेट्रिक टन यूरिया, 11424 मी. टन डीएपी, 39 मेट्रिक टन पोटाश, 8967 मेट्रिक टन एनपीके तथा 6010 मेट्रिक टन सुपर फास्फेट सहित जिले में 45130 मेट्रिक टन उर्वरकों की उपलब्धता बनी है।