*होली के पावन अवसर पर गुरुवर मां के जयकारों से गूंज उठा शहर कोतमा*

*होली के पावन अवसर पर गुरुवर मां के जयकारों से गूंज उठा शहर कोतमा*

*होली के पावन अवसर पर गुरुवर मां के जयकारों से गूंज उठा शहर कोतमा*

संवाददाता, अमित कुमार यादव 

कोतमा : नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान समाज निर्माण के लक्ष्य को लेकर परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा का दिव्य मासिक महाआरती कोतमा तहसील सरस्वती शिशु मंदिर में भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ गुरुवर मां के जयकारे के साथ शंखनाद करते हुए दिव्य आरती की गई कार्यक्रम में उपस्थित रहे

भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय उप संगठन मंत्री कृष्णमणि मिश्रा जी जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह राणा जी जी का प्रवक्ता अमित कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष धनीराम तिवारी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना तोमर जी रामकुमार योगभारती जी डॉ श्याम ताम्रकार अजीत यादव जी धर्मेंद्र सकेत जी आरती बेनिया जी एवं समस्त मां भक्त उपस्थित है आए हुए समस्त मां भक्तों को जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव पूज्य गुरुदेव भगवान के विचारधारा से अवगत कराया की नशे मास से मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए श्रद्धा विश्वास समर्पण के साथ जिसने भी गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज मां जगत जननी जगदंबा को पुकारा है हर संकट समस्या का समाधान मिला इसलिए आप अपने जीवन में चेतनावान गुरु का सहारा व शरण में जाना आवश्यक चिंतन के द्वितीय कड़ी पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय उप संगठन मंत्री कृष्णमणि मिश्रा जी ने बताए की गुरु अगर किसी बात को कहता है तो उसके पिछे सर्वदा शिष्य का केवल कल्याण ही छुपा होता है!

अगर हम नित्य साधना नहीं करेंगे तो कालिकाल के प्रभाव को अपने ऊपर से हटा नहीं सकेंगे और समस्याओं में उलझे ही जीवन निकल जायेगा। इस बात को गहराई से समझिए और आज के बाद संकल्पित हो जाइए कि और कुछ कर पाए या न कर पाएं किन्तु नित्य कुछ न कुछ समय ध्यान साधना मंत्रजाप योग प्राणायाम के लिए जरूर निकालेंगे।

यह आपका कर्म भी बनता है और धर्म भीकलयुग केवल नाम आधारा नहीं है कलयुग केवल कर्म आधारा है। जो कर गुजरा वह पार है। जो आलस अकर्मण्यता निराशा में उलझा रह गया वह कलिकाल के प्रभाव में आकर कलयुग को अपने ऊपर हावी कर गया। 

आज भी जप तप साधना में वही शक्ति है जो पूर्व के युगों में होती थी, आप सिर्फ कलिकाल मान बैठे हैं इसलिए कलयुग लग रहा है। आप पूर्णतः सत्य के मार्ग को अपनाकर चलें अष्टांग योग का पालन करें जो यहाँ से साधना क्रम बताये गए हैं उनका पालन करें आपको चारों तरफ सतयुग नज़र आयेगा। भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश