10 बंटवारा, 30 नामांतरण और कई ईडब्ल्यूएस जनसेवा शिविर में तत्काल किए निकाल-तहसीलदार मोहित जैन*

10 बंटवारा, 30 नामांतरण और कई ईडब्ल्यूएस जनसेवा शिविर में तत्काल  किए निकाल-तहसीलदार मोहित जैन*

. शुक्रवार को जन सेवा शिविर तहसील परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें तहसीलदार दमोह मोहित जैन और समस्त तहसील स्टाफ ने कार्य कर 10 बंटवारा एवं 30 नामांतरण कर तत्काल निकाल किए है. दमोह तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 0102/अ-27/ 22-23 में आवेदक चार भाई जगदीश, शोभा, मुकुंदी, उमाशंकर पिता कोदू लाल पटेल ये जो है दमोह खास का बटवारा था और इन्होंने 5 माह पहले आवेदन किया था. आज शुक्रवार को यह पहली बार पेशी पर आए थे और यह जनसेवा शिविर अंर्तगत बंटवारे केश और नामांतरण केश है, चूंकि यह चारों भाई सहमत हैं, सहमति का बंटवारा आज ही करके दिया गया है और आज ही न्यायालय के आदेश का पारित करते हुए और उसकी नकल भी दे दी गई है. इसी प्रकार प्रकरण क्रमांक 31/अ/22-23 आदेश दिनांक 26 मई 23 स्वीकृत कर और भी अनेक मामले जनसेवा में आए थे, उनके नामांतरण व बंटवारे करके हाल में ही आदेश की कॉपी दे दी गई है, साथ ही जो भी ईडब्ल्यूएस के आवेदन आ रहे हैं तत्काल जनसेवा शिविर में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम गगन बिसेन के निर्देश पर आदेश दिए जा रहे हैं और भी जो पड़े पेंडिंग कार्य हैं उन्हें तत्काल ही निराकरण किए जाएंगे, यही हमारा प्रयास है. आवेदक श्री पटैल ने बताया कि कई महीनों से हमारा बंटवारा नहीं हो पा रहा था, जो आज तहसीलदार ने किया है उनका मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.