सिलेंडर गोदाम में छत काटकर 16 नग सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी करने वाले 03 आरोपी सहित सभी चोरी के सामान बरामद 

सिलेंडर गोदाम में छत काटकर 16 नग सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी करने वाले 03 आरोपी सहित सभी चोरी के सामान बरामद 

सिलेंडर गोदाम में छत काटकर 16 नग सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी करने वाले 03 आरोपी सहित सभी चोरी के सामान बरामद 

राजू साहू की खास रिपोर्ट

मो, 9981988481

गैस गोदाम में दिनांक 27.04.2023 के रात में अज्ञात चोरो द्वारा गोदाम का छत को काटकर 14 नग घरेलू गैस सिलेंडर ,01 नग व्यवसायिक गैस सिंलेडर, तथा 40 नग गैस रेग्युलेटर कीमती 100000 रू को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित ग्रामीण अनुभाग के प्रमुख राहुल देव शर्मा तथा सिद्धार्थ बघेल के अपराध समीक्षा बैठक में रात्रि गस्त, वाहन चेकिग, निजात अभियान सहित थाना क्षेत्र में छोटे बडे चोरी के प्रकरण में स्वंय थाना प्रभारियो द्वारा मौके का निरीक्षण कार्यवाही तथा क्षेत्र के निगरानी बदमाशो तथा आद्यतन , सिरफिरे तथा संदेहीयो से पूछताछ हेतु निर्देश पर श्राहुल देव शर्मा एवं सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रतनपुर कृष्णकांत सिंह के द्वारा मामले की गंभीरता तथा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर त्वरित थाना स्तर पर टीम गठित कर उक्त चोरी की पतासाजी में लगाया गया टीम द्वारा त्वरित मुखबीर तैनात कर अज्ञात चोर तथा सिलेंडर के हेराफेरी आस पास के ढाबा होटल पर निगरानी रखते हुये ग्राम गढवट के आद्यतन बदमाश जग्गू बैसवाडे को कुछ दिनो से बेहिसाब खर्च करना घुमना फिरना पुलिस के नजर में दिखा संदेह के अधार पर पुलिस द्वारा तलब कर पूछताछ दौरान पुलिस को गुमराह करते रहा सकती से पूछताछ पर अपने 02 अन्य साथी संदीप कश्यप , प्रदीप निर्मलकर सभी निवासी गढवट के साथ पिछले 01 माह पूर्व से उक्त गैस गोदाम में चोरी का प्लानिंग कर उक्त घटना को अजांम देना बताये तथा चोरी किये गये गैस सिंलेडर को मुख्य आरोपी जग्गू बैसवाडे के पोल्ट्री फार्म गढवट से शत प्रतिशत बरामद किया गया हैं।