बुढार पुलिस ने की NDPS ACT के तहत 03 कायर्वाही

बुढार पुलिस ने की NDPS ACT के तहत 03 कायर्वाही

शहडोल

बुढार पुलिस ने की NDPS ACT के तहत 03 कायर्वाही

बुढार क्षेत्रांतगर्त मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कनवाही में तीन व्यक्ति अपने-अपने घरो की बाड़ी में गांजे के कई छोटे-बड़े पौधे लगाए हुए है।

जिसकी सूचना पर तत्काल कायर्वाही करते हुए रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर तीनो स्थान की तलाशी ली गई। दौरान तलाशी क्रमशः दिनेश सिंह गोड पिता स्व0 ईश्वरदीन गोड उम्र 50 वषर् निवासी कनवाही के घर की बाड़ी मंे अवैध मादक पदाथर् गांजा के 20 नग पौधे, मुनेश तिवारी पिता स्व0 परमेश्वर तिवारी उम्र 48 वषर् निवासी कनवाही के घर की बाड़ी में अवैध मादक पदाथर् गांजा के एक नग पौधे की 10 नग डालियां एवं रामलखन द्विवेदी पिता स्व0 शेषमणी द्विवेदी उम्र 42 वषर् निवासी कनवाही के घर की बाड़ी में अवैध मादक पदाथर् गांजा के 19 पौधे पाये गए। जिसे जप्त कर तीनो आरोपियों के विरूद्ध भिन्न-भिन्न एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कायर्वाही की गई। उक्त कायर्वाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में सउनि0 भारत प्रताप सिंह, हरिकिशोर, गया प्रसाद कनौजे, प्रआर0 जवाहर सिंह, शिवप्रसाद उईके, आर0 कृष्णनारायण मिश्रा, मनोज कुमार, शिशिर सिंह एवं आशीष तिवारी की महत्वपूणर् भूमिका रही।