निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर दिया विश्वबन्धुत्व व एकत्व का संदेश 

1.

पंजाब

निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर दिया विश्वबन्धुत्व व एकत्व का संदेश 

253 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

लालड़ू, :- 12 फरवरी( ) निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के सन्देश ‘‘मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन‘‘ यही संदेश निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान शिविरों में रक्तदान करके दिया जा रहा है। इसी को चरितार्थ करने के लिए संत निरंकारी सत्संग भवन लालडू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 253 श्रद्धालुओं ने रक्तदान करके अपना बहुमूल्य योगदान दिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सन्त निरंकारी सेवादल पंचकूला क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक श्री राजेश गौड़ जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस शिविर में आदरणीय एच एस चावला जी, मैंबर इंचार्ज ब्रांचिज चण्डीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के अलावा चण्डीगढ़ जोन के इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी भी उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में सरकारी काॅलेज एंव अस्पताल सैक्टर 32 की टीम ने रक्त एकत्रित किया।

 इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे रक्तदान करके सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश को जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की अहम सिखलाई रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए को चरितार्थ करते हुए मानवता की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देकर किसी की जान बचाएं। 

इस अवसर पर ब्रांच के मुखी श्री ओम प्रकाश जी ने मुख्यातिथि एवं रक्तदाताओं व आसपास के गांव से आए ग्रामीण वासियों और डॉक्टरों की टीम का आभार प्रकट व्यक्त किया।

संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।