धान की लिफ्टिंग के लिए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जटिल होने के बाद अब तक जिले की किसी भी मंडी से माल की लिफ्टिंग नहीं हुई है

धान की लिफ्टिंग के लिए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जटिल होने के बाद अब तक जिले की किसी भी मंडी से माल की लिफ्टिंग नहीं हुई है
धान की लिफ्टिंग के लिए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जटिल होने के बाद अब तक जिले की किसी भी मंडी से माल की लिफ्टिंग नहीं हुई है

धान की लिफ्टिंग के लिए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जटिल होने के बाद अब तक जिले की किसी भी मंडी से माल की लिफ्टिंग नहीं हुई है जबकि मंडियों में पिछले तीन दिन से धान की आमद होने पर अंबार लग रहे हैं। इधर, एफसीआई को छोड़कर बाकी सभी एजेंसियों ने धान की फसल की खरीद की जा रही है। अब तक 42 स्थाई मंडियों में 1 लाख 27 हजार 658 क्विंटल धान की आमद हो चुकी है। सरकारी एजेंसियों ने 78748 क्विंटल खरीद की है।जिले की भुलत्थ मंडी में 15538 क्विंटल धान की आमद हुई है। ढिलवां में 13913 क्विंटल, कपूरथला 33608 क्विंटल , फगवाड़ा 850 क्विंटल तथा सुल्तानपुर लोधी की मंडियों में 63749 क्विंटल धान की आमद है। 5 में से 4 सरकारी खरीद एजेंसियों ने भुलत्थ मंडी से 7930 क्विंटल धान की खरीद की है। ढिलवां से 8313 क्विंटल, कपूरथला 14361 क्विंटल, फगवाड़ा से 44 क्विंटल तथा सुल्तानपुर लोधी से 48100 क्विंटल की खरीद की गई है। वहीं, एफसीआई की ओर से तीन दिन में कोई सरकारी खरीद नहीं की है।