*डॉ वी पी चंद्रा प्राचार्य डाईट नगरी ने स्वयं सेवकों को दी जीवन मे कटिनाइयो से सामना करना और सफलता का सूत्र*

*डॉ वी पी चंद्रा प्राचार्य डाईट नगरी ने स्वयं सेवकों को दी जीवन मे कटिनाइयो से सामना करना और सफलता का सूत्र*

राजू साहू की खास रिपोर्ट
मो, 9981988481

*डॉ वी पी चंद्रा प्राचार्य डाईट नगरी ने स्वयं सेवकों को दी जीवन मे कटिनाइयो से सामना करना और सफलता का सूत्र*

रा से यो इकाई शा उच्च माध्य विद्यालय बुड़ेनी का सात दिवसीय शिविर ग्राम भेंड़री   में डॉ वी पी चंद्रा प्राचार्य जी डाईट नगरी उपस्थित हुए स्वयं सेवकों ने पुष्प वर्षा कर एवं लक्ष्य गीत गाकर श्री चंद्रा सर का स्वागत किये  ने  श्री चंद्रा जी ने स्वयं सेवकों को विभिन्न प्रेरणाप्रद बात बताते हुए  जीवन मे कटिनाइयो से सामना करने और सफलता का

सूत्र  बताये उक्त कार्यक्रम में सरपंच भेंड़री प्रीत राम ध्रुव,रुपेश सोनी संकुल समन्यवयक भेंड़री ,मोहनज्योति साहू व्याख्याता,छबि लाल साहू ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर निषाद,कार्यक्रम अधिकारी राजू राम साहू उपस्थित थे योगाचार्य भागीरथी सोनकर के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया उसके पश्चात ब्राइट फ्यूचर अकेडमी मिनी स्टेडियम में पगडंडी निर्माण,मलमे से निर्माण कार्य योग्य ईटो के छटाई एवं शा प्राथमिक शाला भेंड़री नाली निर्माण का कार्य तथा ग्राम के मितानिनों की बैठक आयोजित कर गर्भवती माता ,कुपोषित बच्चों की जानकारी ली गयी तथा मितानिनों के  साथ उनके घर जाकर  पोषण जागरूकता कार्य करने का निर्णय लिया गया।