टीम के साथ पहुंची पुलिस ने वाहनाें काे जब्त करके मामला दर्ज कर लिया है।

टीम के साथ पहुंची पुलिस ने वाहनाें काे जब्त करके मामला दर्ज कर लिया है।
टीम के साथ पहुंची पुलिस ने वाहनाें काे जब्त करके मामला दर्ज कर लिया है।

गांव शहूरकलां में अवैध माइनिंग कर रहे लाेग माइनिंग विभाग की टीम की रेड में अपनी जेसीबी व ट्रक छाेड़कर भाग गए। विभागीय अधिकारियों को इस एरिया में अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली थी। टीम के साथ पहुंची पुलिस ने वाहनाें काे जब्त करके मामला दर्ज कर लिया है। उपमंडल अफसर ड्रेन-कम-माइनिंग अफसर काबल सिंह ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि इस एरिया में अवैध माइनिंग की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रेड की गई।रेड में माइनिंग कर रहे लाेग भाग निकले लेकिन वे अपने वाहन नहीं ले जा पाए। जांच में पता चला कि गांव साेहना के बलजीत सिंह के यह दाेनाें वाहन हैं। थाना कलानाैर के एसआई वैष्णाेदास ने बताया कि माइनिंग विभाग के अफसर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।