डाॅ लक्ष्मी ध्रुव ने किया सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन- 

डाॅ लक्ष्मी ध्रुव ने किया सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन- 

डाॅ लक्ष्मी ध्रुव ने किया सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन- 

राजू साहू की खास रिपोर्ट

मो, 9981988481

 सिहावा विधानसभा के विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव  एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के द्वारा ग्राम भैसासांकरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों ने बताया कि भैसासांकरा में एक भी सामुदायिक भवन नही होने से कई प्रकार के समस्याओं को सामना करना पड़ता था। ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया, जिसे तत्काल संज्ञान में लाते हुये सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई जिसका आज विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों खुशी जाहिर की एवं भव्य स्वागत सत्कार किया विधायक ने अपने उद्वबोधन में कहा कि भपेश सरकार प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान दे रही है। चाहे किसानों की बात हो या मजदूरों की बात हो सबके लिय योजना बनाकर बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। गोधन न्याय योजना से सीधे किसानों के खाते में पैसा पहुचाया जा रहा है। भूमिहीन किसानों को भी राशि देने का कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत में राजीव युवा मितान बनाकर छत्तीसगढिया खेल एवं संस्कृति को सबल बनाने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रो में भी बेहतर कार्य हो रही है। विगत दो वर्ष कोरोना काल होने के बाद भी सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 90 सामुदायिक भवनों को निर्माण कराया गया है। उक्त कड़ी में आज ग्राम भैसासांकरा में भी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भुमिपूजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेंटी नगरी अध्यक्ष भूषण सहू, ब्लाक कांग्रेस कमेंटी बेलरगांव अध्यक्ष कैनाशनाथ प्रजापति, ग्राम समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश बिसेन, भनेश्वर साहू, नुतन साहू, प्रभाग बिसेन, योगेश्वर सोम, वेदप्रकाश नागवंशी, मुंगेश ध्रुव, दिलरप यादव, चुम्मन नेताम, तामेश ध्रुव, दिलीप सोम, गजेनद्र यादव, हेमन्त बिसेन, क्रान्ति बिसेन, बसंत बिसेन, श्रीमती पदमा साहू, ीेमलता सोम, रेखा यादव, उमा यादव, लक्ष्मी नागवंशी, फलेश्वरी यादव, जानकी बिसेन, संन्तोषी ध्रुव, ईश्वरी बिसेन, राजेश्वरी यादव समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।